शहर की इस डिस्पेंसरी की बड़ी लापरवाही आई सामने, कही आम जन के लिए ना बन जाये खतरा,

शहर की इस डिस्पेंसरी की बड़ी लापरवाही आई सामने, कही आम जन के लिए ना बन जाये खतरा,

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में ऐसे तो कोरोना का संक्रमण घट गया है लेकिन एक डेल्टा केस मिलने के बाद भी चिकित्सा विभाग कितना लापरवाह है उसके अंदाजा आप लगा सकते हो। जहां भी वैक्सीनेश किया जा रहा है वहां पर मौजूद भीड़ को रोकने वाला तक कोई नहीं है। अगर बात करे शहर के डेस्पेसरियों की तो विभाग के कर्मचारी तक मास्क में नहीं दिखाई देते है उसमें अगर सबसे ज्यादा वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करने वाले है जो मास्क को प्रयोग नहीं करते है। जिन्ना रोड़ स्थित डिस्पेंसरी नं 5 जिन्ना रोड के हालात देखों तो लापरवाही आपके सामने आ जायेगी। यह पर वैक्सीन करने वाले अस्पताल कर्मचारी के मास्क लगा हुआ लेकिन किस तरह से लगा हुआ है न का बराबर है और ना ही हाथ में दस्ताने पहने हुए है। यह लापरवाही वैक्सीनेशन करवाने वाले व करने वाले दोनों के लिए एक बड़ा खतरा है। जब इस बारे में चिकित्सा प्रभारी से जानकारी चाही तो जिम्मेदारी से पल्ला झड़ाते हुए बोले यह उनका स्वयं का विवेक है हम क्या करे अगर दस्ताने नहीं पहनता तो उसका स्वास्थ्य खराब होगा। लेकिन चिकित्सा प्रभारी को यह नहीं मालूम की अगर आपका कर्मचारी संक्रमण से ग्रसित हो ते कितना बड़ा नुकसान होगा। ऐसा कहकर वह बीकानेर की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ा कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |