ईसीबी में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, तीन दिवसीय स्पोटर््स इवेंट का रंगारंग आगाज, 500 से ज्यादा खिलाड़ी रहे भाग

ईसीबी में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, तीन दिवसीय स्पोटर््स इवेंट का रंगारंग आगाज, 500 से ज्यादा खिलाड़ी रहे भाग

खुलासा न्यूज बीकानर। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट ‘आह्वान’ का आगाज बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने उद्धघाटन के मुख्य आथित्य में हुआ । बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने छात्र-छात्राओं के विकास व अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलकूद की आवश्यकताओं पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बढ़े और हमारे युवा, हमारे खिलाड़ी हर प्रकार के करियर के लिए फिट रहें द्य उन्होंने कहा कि खेल भय और असफलता से लडऩा सिखाता है द्य बतौर विशिस्ठ अथिति आई.पी.एस. सीओ सदर थाना विशाल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं। प्राचार्य ओम प्रकाश जाखड ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए आगामी तीन दिनों में होने वाले कार्यक्रम की गतिविधियों से अवगत कराया. उन्होंने ने खिलाडिय़ों से मुलाकात कर उन्हें खेल भावना से बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ नवीन शर्मा और देवेंद्र गहलोत ने बताया की कि आह्वान में क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबाल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलीट सहित कुल 22 से अधिक खेलों की प्रतियोगिता हो रही है जिसमें 500 इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन व प्रबंधन क्षेत्र के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं ।

पहले दिन ये रहे विजेता और किया अगले राउंड के लिए क्वालीफाई

डॉ. धर्मेन्द्र सिंह और डॉ. इंदु भूरिया ने बताया कि उद्घाटन के दौरान महिला बास्केटबॉल में कंप्यूटर साइंस विभाग, महिला खो-खो में सिविल विभाग, महिला वॉलीबॉल में कंप्यूटर साइंस विभाग, महिला बैडमिंटन में कंप्यूटर साइंस विभाग ने जीत दर्ज कर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया.

वहीं क्रिकेट क्रिकेट में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस विभाग, मैकेनिकल विभाग और इलेक्ट्रिकल विभाग ने जीत दर्ज कर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया द्य फुटबाल में बीबीए,बीसीए और इलेक्ट्रिकल विभाग ने जीत दर्ज कर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया। स्टाफ सदस्यों के क्रिकेट मैच में विकास टाइगर ने चैंपियंस इलेवन को हराया। एनसीसी कैडेट्स ने डॉ. नरपत सिंह शेखावत के निर्देशन में परेड कर मार्च पोस्ट किया। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. गरिमा प्रजापत ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. इंदु भूरिया ने किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |