टीएन ज्वेलर्स के तत्वावधान में कबड्डी और बॉक्सिंग का महासंग्राम का शुरू, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने की सराहना - Khulasa Online टीएन ज्वेलर्स के तत्वावधान में कबड्डी और बॉक्सिंग का महासंग्राम का शुरू, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने की सराहना - Khulasa Online

टीएन ज्वेलर्स के तत्वावधान में कबड्डी और बॉक्सिंग का महासंग्राम का शुरू, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने की सराहना

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के 21वें बलिदान दिवस पर टीएन ज्वेलर्स के सौजन्य से जि़ला स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ युवाओं के जोश और जुनून के साथ हुआ आयोजन का शुभारंभ भारतीय किसान संघ प्रमुख व टीएन ज्वेलर्स के संचालक तोलाराम जाखड़ ने अपने कर कमलों से किया। आयोजन के दौरान हरियाणा सरकार के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने शिरकत की। तोलाराम जाखड़ ने दुष्यंत चौटाला का गुलदस्ता भेंट कर तथा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। चौटाला ने बताया की शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी युवाओं के प्रेरणा स्रोत है उनका बलिदान मातृभूमि के लिए समर्पण युवाओं में देश भक्ति का जुनून भरता है। तोलाराम जाखड़ ने बताया की इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा करवाकर हम युवाओं में शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के आदर्शों पर चलने की सीख देते है, उनके केप्टन साहब की तरह मातृभूमि के प्रति प्रेम अपनत्व और जज्बे को बढ़ावा देते है। टी एन ज्वेलर्स एक व्यवसायी प्रतिष्ठान के साथ-साथ सदैव सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रिम पंक्ति में खड़ा मिलता है, यही है टीएन ज्वेलर्स और आम जानता के विश्वास के रिश्ते का कारण। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने भी इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम के संचालन के लिए टीएन ज्वेलर्स और तोलाराम जाखड़ के प्रयासों की सराहना की। चौटाला और जाखड़ ने खिलाडिय़ों के साथ मिलकर शहीद कैप्टेन चन्द्र चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में शहीद वीरांगना शारदा की चौधरी शामिल हुई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26