
बीकानेर / ज़िले में चोरी का ग्राफ़ बढ़ा, कोटगेट थाना इलाक़े में ज्वैलरी का सामान चोरी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले में चोरी का ग्राफ़ बढ़ता जा रहा है । ताज़ा मामला कोटगेट थाना इलाक़े का है । जहाँ अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़कर चोरी कर ले गए । इस सम्बंध में कोटगेट थाने में गांधी कॉलोनी निवासी कुलदीप शर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना वकिलों की गली चौतीना कुंआ में 28 अक्टूबर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि बीती रात को उसके पैतृक मकान में चोरी हो गयी। प्रार्थी ने बताया कि उसके मकान के नीचे किसी को किराये पर दिया हुआ है। सुबह जब किरायेदार ने ताला देखा तो पाया कि ताले टूटे हुए है। जिसके बाद अंदर संभालने पर पता चला की अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर घर में रखे ज्वैलरी का सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


