रेजिडेंट डॉक्टरों पर सरकार ने दबाब डालकर तानशाही दिखाई

रेजिडेंट डॉक्टरों पर सरकार ने दबाब डालकर तानशाही दिखाई

जयपुर। चिकित्सक आरटीएच बिल की खामियों को लेकर विभिन्न तरीकों से विरोध प्रदर्शन दश रहें हैं अभी आई सूचना के अनुसर वर्तमान जार्ड के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा अगवा करके हमा चल रहे आंदोलन को 29-03-2023 को समाप्त कर दिया गया है। इस बारे में हम आपको सूचित करना चाहते हैं वर्तमान जार्ड के पदाधिकारी कल से हमारे सम्पर्क में नहीं है। जार्ड के सभी रेजिडेन्ड आज भी आरटीएच के खिलाफ खड़े हैं। आज दिनांक 30-03- 2023 रात्रि 12 बजे पश्चात जीबीएम में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया जाता है कि रेजिडेन्ड वर्तमान जार्ड द्वारा लिए गए निर्णय के साथ नहीं है और सरकार ने राजस्थान के समस्त मेडिकल समुदाय को धोखा देकर हमारे रेजिडेन्ड पर दवाब डाल कर तानाशाही और दमनकारी रखइया दिखा कर बिना रेजिडेन्ड को विश्वास में लिए यह निर्णय लिया है इसलिए आगे के लिए नई संघर्ष समिति का गठन किया गया है जो इस मुद्दे पर कार्य करेगी एवं निर्णय के लिए अधिकृत होगी।सभी राजस्थान के रेजिडेन्ड को सूचित किया जाता है कि हमारा आंदोलन अनवरत जारी है तब तक जारी रहेगा जब तक की सरकार हमारी मांगे न मान ले। आने वाले भविष्य में रेजिडेन्ड डॉक्टरों के हित कोई भी निर्णय जार्ड जीबीएम द्वारा ही लिया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |