सरकार ने डिप्टी सीएम बैरवा को इस पद से हटाया, शिक्षा मंत्री को सौंपी जिम्मेदारी

सरकार ने डिप्टी सीएम बैरवा को इस पद से हटाया, शिक्षा मंत्री को सौंपी जिम्मेदारी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। गहलोत सरकार के समय बने 17 नए जिलों के रिव्यू को लेकर बनाई गई कमेटी के संयोजक पद से सरकार ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को हटा दिया है। उनकी जगह कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर को कैबिनेट सब-कमेटी का संयोजक बनाया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब दूदू से जिले का दर्जा जाने की चर्चाएं शुरू हो गई है। दूदू को जिला बनाने के साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया था। 17 नए जिलों में क्षेत्रफल के लिहाज से भी दूदू सबसे छोटा जिला है। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा दूदू विधानसभा से चुनकर आते हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार बैरवा के कमेटी संयोजक रहते हुए अगर दूदू को लेकर कोई फैसला होता तो राजनीतिक लिहाज से जनता में गलत मैसेज जाता। संभवत इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने यह फैसला लिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |