सरकार सख्त बैरिकेडिंग और इंटरनेट बंद करके परेशान कर रही है - Khulasa Online सरकार सख्त बैरिकेडिंग और इंटरनेट बंद करके परेशान कर रही है - Khulasa Online

सरकार सख्त बैरिकेडिंग और इंटरनेट बंद करके परेशान कर रही है

दिल्ली । दिल्ली को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जोडऩे वाले नेशनल हाईवे-9 पर गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का केंद्र है। आठ लेन का ये हाईवे अब पूरी तरह बंद है। इसकी वजह से आसपास की सभी सड़कों पर भीषण जाम लग रहा है। गाडिय़ों में बैठे लोगों के चेहरों पर तनाव और खीज साफ दिखती है, लेकिन उस पर खामोशी हावी है। बॉर्डर के आर-पार काम करने वाले रफीक जैसे हजारों लोग सरकार या किसानों के बारे में राय जाहिर करने की हिम्मत नहीं कर पाते। वे बस किसी भी तरह बॉर्डर पार कर लेना चाहते हैं। पुल के नीचे एक एंबुलेंस चक्कर काट रही है। ड्राइवर शायद रास्ता भटक गया है। गलत दिशा में सड़क कुछ खाली दिखने पर वो बैरिकेड तक चला आया था, लेकिन सामने कीलों और कंटीली तारों को देखकर उसे वापस लौटना पड़ रहा है।
राकेश टिकैत के रोने के बाद आंदोलन में फिर से नई जान आ गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता है, हम घर नहीं जाएंगे।राकेश टिकैत के रोने के बाद आंदोलन में फिर से नई जान आ गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता है, इंटरनेट बंद करने से हो रही परेशानी
गुरवीर सिंह गाजीपुर बॉर्डर पर लीगल सेल से जुड़े हैं। उनका काम प्रदर्शनकारियों को मिल रहे लीगल नोटिस को देखना और उसका जवाब तैयार करना है। इस काम में उनकी पूरी लीगल टीम जुटी है। बिलासपुर से आए गुरवीर कहते हैं,इंटरनेट बंद होने की वजह से हमें काफी दिक्कतें हो रही हैं। हम वॉट्सऐप पर को-आर्डिनेट करके काम करते थे, लोगों को नोटिस भी वॉट्सऐप पर ही मिल रहे थे। सोशल मीडिया भी बंद है, नेटवर्क डाउन होने की वजह से कॉल भी नहीं लग पाते हैं। ऐसे में इन्फॉर्मेशन शेयर करना बहुत मुश्किल हो गया है।
गुरवीर कहते ह सरकार यहां इंटरनेट बंद करके और सख्त पाबंदियां लगाकर प्रदर्शनकारियों से ज्यादा आम लोगों को परेशान करना चाहती है ताकि वे आंदोलनकारियों के खिलाफ खड़े हो जाएं। ये बांटो और राज करो की नीति है। आसपास रहने वालों को काम पर जाने के लिए बॉर्डर पार करना होता है। अब उनके लिए हालात बेहद मुश्किल हो गए हैं। सरकार ने एक ट्रैप बिछाया है। आंदोलनस्थल की किलेबंदी कर दी गई है, लेकिन इससे हमारे प्रदर्शन पर बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ है। हम जैसे पहले बैठे थे, वैसे ही बैठे हैं। असल परेशानी आम लोगों को है।
यहां आए ज्यादातर सिख प्रदर्शनकारी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और रामपुर जिलों और उत्तराखंड के रुद्रपुर के हैं। गुरमैल सिंह पीलीभीत से आए हैं और लंगर में सेवा कर रहे हैं। उन्होंने इस साल 25 एकड़ जमीन पर धान बोए थे। गुरमैल सिंह का आरोप है कि उन्हें अपनी उपज का सही दाम नहीं मिला और रूस्क्क पर धान बेचने के लिए उन्हें अधिकारियों को रिश्वत देनी पड़ी। गुरमैल कहते हैं, सिर्फ 80 क्विंटल धान ही मैं रूस्क्क पर बेच पाया, उसमें भी मुझे प्रति क्विंटल 200 रुपए की रिश्वत देनी पड़ी। गाजीपुर बॉर्डर पर अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान बड़ी तादाद में पहुंचे हैं। गन्ना बेल्ट के ये लोग हाल के चुनावों में क्चछ्वक्क के वोटर रहे हैं। ऐसे में गाजीपुर बॉर्डर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति का केंद्र भी बन रहा है। मेरठ से आए विजेंद्र मलिक कहते हैं, टिकैत बाबा के आंसू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को जगा रहे हैं। ये आंदोलन यूपी में सिर्फ कृषि कानूनों तक सीमित नहीं रहेगा।
नेशनल हाईवे-9 पहले ग्रैंड ट्रंक रोड था। ये भारत की सबसे लंबी सड़क का हिस्सा रहा है। अब इसके आठ लेन की सड़कों पर किसानों के टेंट लगे हैं। मानों एक छोटा शहर ही यहां बस गया हो। स्ट्रीट लाइट्स की दूधिया रोशनी में टेंट के बाहर आग सेंकते हुए हुक्का पी रहे किसान किसी पिकनिक पर आए लगते हैं। किसान आंदोलन को 70 से अधिक दिन हो चुके हैं, लेकिन यहां आए अधिकतर प्रदर्शनकारी नए हैं। उनमें नई ऊर्जा और जोश है और अभी वो थके भी नहीं हैं। हुक्का गुडग़ुड़ाते हुए पश्चिमी यूपी के एक बुजुर्ग किसान कहते हैं, अभी तो हमारा आंदोलन शुरू हुआ है, आगे-आगे देखिए होता है क्या।’

किसान आंदोलन को 70 से अधिक दिन हो चुके हैं। लंगर चल रहे हैं, लोग पंगत में बैठकर खा रहे हैं।
किसान आंदोलन को 70 से अधिक दिन हो चुके हैं। लंगर चल रहे हैं, लोग पंगत में बैठकर खा रहे हैं।
न हम जाट हैं, न मुसलमान, हम बस किसान हैं

यहां प्रदर्शनकारियों में बड़ी तादाद में मुसलमान भी हैं। 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के बाद जाटों और मुसलमानों के बीच पैदा हुई दरार को भरने की कोशिशें भी यहां हो रही हैं। मेरठ से आए मुकद्दम मुजफ्फरनगर से आए वीरेंद्र मलिक के गले में हाथ डालकर कहते हैं, ‘यहां न हम जाट हैं, न मुसलमान, हम बस किसान हैं और यही हमारी पहचान है। अब हमें बांटना आसान नहीं होगा।

गाजीपुर के मंच ने राकेश टिकैत को बड़ा जननेता बना दिया है। युवाओं का हुजूम उन्हें घेरे रहता है। दसियों कैमरे एक साथ सेल्फी क्लिक करते हैं। वे सबसे हाथ भी नहीं मिला पा रहे हैं। आंदोलन कब तक चलेगा, इस सवाल पर टिकैत कहते हैं, जब तक सरकार चाहेगी, हम तो अब पीछे नहीं हटेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26