
सरकार इस जिले का नाम और मुख्यालय बदलने की तैयारी में





खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राज्य सरकार खैरथल-तिजारा जिले का नाम और मुख्यालय बदलने वाली है। खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर करने और जिला मुख्यालय भिवाड़ी करने के राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। अब इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद जिले का नाम बदलने की अधिसूचना जारी की जाएगी। पिछली गहलोत सरकार ने 4 अगस्त 2023 को नए जिलों की घोषणा की थी, उस वक्त खैरथल-तिजारा भी नया जिला बना था। उस वक्त भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग भी उठी थी। अब सरकार ने जिले का नाम बदलने के साथ जिला मुख्यालय भिवाड़ी करके उस मांग को पूरा करने का मैसेज दिया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



