Gold Silver

कुएं का सामान अमानत के तौर पर रखा जब वापस मांगा तो हाथ पैर तोड़ने की दी धमकी

बीकानेर। बाप बेटों को अमानत के तौर पर कृषि कुएं का सामान दिया और जब देने वाला वापस मांगने पहुंचा तो लौटाने से इंकार करते हुए हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दी। सेरूणा थाने में दर्ज मामले में परिवादी लिखमीसर उत्तरादा निवासी 50 वर्षीय हनुमानाराम पुत्र रामलाल जाट ने इसी गांव के मोहनलाल पुत्र लुम्बाराम जाट व उसके तीन बेटे शंकरलाल, हंसराज व रामप्रताप के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपियों को कुएं का सामान अमानत के तौर पर दिया और गत 15 मई 2023 में को अपना सामान लौटाने की मांग की तो आरोपियों ने साफ मना करते हुए आइंदा सामान लेने आने पर हाथ पांव तोड़ देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई चैनदान को सौंप दी है।

Join Whatsapp 26