
दिन दहाड़े स्वर्ण व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूट ले गये सोना



खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में रविवार को दिन दहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोखा के जोरावरपुरा में एक स्वर्ण व्यापारी से अज्ञात बदमाशों ने करीब 100 ग्राम सोना लूट कर फरार हो गये है। बताया जा रहा है कि स्वर्ण व्यापारी मोहन लाल जा रहा था तभी अचानक बदमाश आए और आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर उसके पास 100 ग्राम सोना लूट कर मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके के लिए सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगला रही है।

