Gold Silver

सड़क़ किनारे खड़ी थी युवतियां, तेज रफ्तार से आई पिकअप ने मारी टक्कर, छात्रा की मौत

बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को जयपुर रोड पर तेज रफ्तार से आई पिकअप ने रॉन्ग साइड से आकर सडक़ किनारे खड़ी युवतियों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवती की मौत हो गई। मृतका नर्सिंग की छात्रा है। सदर सीआइ सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि नापासर वार्ड नंबर 20 निवासी दीपा (19) पुत्री भागीरथ जाट शहर के एक निजी नर्सिंग कॉलेज की थर्ड ईयर की छात्रा है। गुरुवार दोपहर में वह नापासर जाने के लिए जयपुर रोड िस्थत एलआईसी ऑफिस के पास खड़ी थी। दो अन्य युवतियां संजू व बाबूड़ी भी वहां खड़ी थीं। तभी जयपुर की तरफ से एक तेज गति से पिकअप गाड़ी आई। गाड़ी चालक ने रॉन्ग साइड से आकर तीनों युवतियों को टक्कर मार दी, जिससे वह तीनों गंभीर घायल हो गईं। घायलों को राहगीर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां इलाज के दौरान दीपा की मौत हो गई। हादसे की इत्तल पर सीएमओ डॉ. एलके कपिल, समाजसेवी हरिकिशन राजपुरोहित, विनोद डार ट्रोमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने घायलों के इलाज में मदद की।
पहले हो चुकी है बड़ी बहन की मौत
भागीरथ की चार बेटियों में से तीन की मौत हो चुकी है। एक बेटी की बीमारी से मौत हो गई, जबकि दूसरी की दो साल पहले खेत से घर लौटते समय वाहन की टक्कर लगने और अब तीसरी बेटी दीपा की भी सडक़ हादसे में मौत हो गई। चार बहनों में से अब केवल एक बेटी रह गई है। हादसे की खबर के बाद गांव में शोक छा गया।

Join Whatsapp 26