छात्राओं ने एमएस कॉलेज गेट पर लगाया ताला,ये रही वजह

छात्राओं ने एमएस कॉलेज गेट पर लगाया ताला,ये रही वजह

बीकानेर। गजनेर रोड स्थित महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज के मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए कॉलेज का छात्रावास खुलवाने की मांग की। सुबह कॉलेज समय पर जब छात्राओं के साथ स्टाफ व व्याख्याता पहुंचे तो वहां एनएसयूआई की छात्रा सदस्यों ने साक्षी राजपुरोहित के नेतृत्व में मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया। इस कारण कोई भी कॉलेज के अंदर नहीं आ सका।
छात्राएं अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करने लगी। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। स्टाफ ने छात्राओं से समझाइश भी की। लेकिन छात्राओं ने उनकी बात नहीं मानी। वे लगातार नारेबाजी कर अपनी बात पर अड़ी रहीं। छात्राओं ने हॉस्टल खुलवाने की मांग को लेकर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही। उनका कहना था कि यह मांग नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कॉलेज न खुलने के कारण बाहर बड़ी संख्या में छात्राओं की भीड़ लग गई। उनमें से कई छात्राओं ने मांगों का समर्थन किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |