Gold Silver

प्रेम विवाह करने वाले युगल को लडक़ी के परिजन अगवा कर ले गये

बीकानेर। स्थानीय थाने में प्रेम विवाह कर वापस गांव की ओर लौट रहे युगल का लडक़ी के परिजनों द्वारा अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ है। सुनीता पत्नी सतपाल नायक निवासी जयपुर ने प्रेमी युगल का अपहरण करने का मामला लडक़ी के परिजनों पर दर्ज करवाया है। चुनावढ़ निवासी मुकेश व निकिता ने घर से भाग कर प्रेम विवाह कर लिया। परिवादी ने बताया कि करीब 8-10 दिन पहले मुकेश व निकिता जयपुर में उसके घर आए और उन्हें उनके पास रहने के लिए कहा। मगर उसने मना कर दिया। मगर वे काफी मिन्नतें करने लगे और उसके पास रहने लगे। दो मई को दिन में लडक़ी के परिजन जयपुर में उसके घर आए और उनको ले जाने के लिए कहने लगे तो सुनीता ने मना कर दिया। कहा कि वह संबंधित थाने में इनको सुपुर्द करेगी। वहां से आप ले जाना अन्यथा मुझे भी परेशानी हो सकती है। इसके बाद परिवादी सुनीता ने दोनों लडक़े-लडक़ी को गाड़ी में बिठाक र उन्हें चुनावढ़ थाने में सुपुर्द करने के लिए जयपुर से रवाना हुई। रास्ते में महाजन थाना क्षेत्र में जैतपुर टोल प्लाजा के पास 20-25 लोग गाड़ी रुकवा कर खड़े हो गए। उसमें लडक़ी का ताऊ पालाराम, लडक़ी का जीजा प्रेम कुमार, विनोद व महेंद्र कुमार खड़े थे। वे दोनों को उठाकर ले जाने लगे। उसने बीच-बचाव किया तो धक्का मुक्की करने लगे, गालियां निकाली।

Join Whatsapp 26