REET पास कर चुकी युवती ने किया सुसाइड, दो युवकों पर रेप का आरोप, भाई ने देखा तो छोड़ भागे

REET पास कर चुकी युवती ने किया सुसाइड, दो युवकों पर रेप का आरोप, भाई ने देखा तो छोड़ भागे

REET पास कर चुकी युवती ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। परिवार वालों ने गांव के ही 2 युवकों पर रेप करने का आरोप लगाया है। मामला अजमेर के श्रीनगर का है।

श्रीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 साल की सीमा (बदला नाम) अपने पिता, मां व 2 भाइयों के साथ रहती थी। सीमा के पिता ने बताया कि सीमा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे घर में अकेली थी। गांव के यशवंत (20) और मनीष (21) उनके घर पहुंचे।

मनीष घर के नीचे निगरानी कर रहा था और यशवंत घर के ऊपर कमरे में गया। उसने सीमा के साथ गलत काम किया। इतने में छोटा बेटा घर आ गया। उसने मनीष की सारी हरकतें देख लीं।वहां से यशवंत और मनीष भाग निकले। छोटे बेटे ने बड़े भाई को सूचना देने के साथ ही दोनों लड़कों का पीछा भी किया। जब दोनों भाई घर पहुंचे तो सीमा ने कमरे में चुन्नी से फंदा बनाया और पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |