
लड़की को भगाकर ले गया था बैंगलुरु, पुलिस ने दबोचा, बीकानेर पहुंचते ही ऐसे हुआ फरार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। सूरतगढ़ से करीब 25 दिन पहले नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने सूरतगढ़ इलाके के गांव उदयपुर गोदारान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सूरतगढ़ इलाके की एक नाबालिग को भगाकर बैंगलुरु ले गया था। जानकारी मिलने पर सूरतगढ़ सिटी पुलिस की टीम बैंगलुरु पहुंची और लोकल पुलिस की मदद से दबिश देकर आरोपी को वहां से गिरफ्तार कर लिया। उसे लेकर लौटने के दौरान आरोपी बीकानेर जिले के कानासर के पास टॉयलेट की खिड़की तोड़कर फरार हो गया था। पुलिस एक बार फिर आरोपी की तलाश में जुटी और उसे गांव उदयपुर गोदारान से गिरफ्तार कर लिया। ये था मामला नागौर जिले के कुसुंबी का रहने वाला चंद्रप्रकाश पुत्र भैराराम सूरतगढ़ इलाके में अपने ननिहाल आई एक नाबालिग को 26 मार्च को भगा ले गया था। पुलिस जांच में आरोपी के नाबालिग को लेकर हैदराबाद या बैगलुरु जाने की जानकारी समने आई। इस पर सूरतगढ़ पुलिस ने टीम गठित कर 12 अप्रैल को इसे हैदराबाद और बैंगलुरु के लिए रवाना किया। टीम ने वहां पहुंचकर लोकल पुलिस का सहारा लिया और आरोपी को बैंगलुरु के देवनहली से नाबालिग के साथ गिरफ्तार कर लिया। लौटते समय आरोपी हुआ ट्रैन से फरार पुलिस टीम उसे लेकर हमसफर ट्रेन से बैंगलुरु से सूरतगढ़ के लिए रवाना हुई। इस दौरान कुछ समय तक तो आरोपी और नाबालिग पुलिस का सहयोग करते रहे। ट्रेन के बीकानेर जिले में कानासर के पास पहुंचने पर आरोपी ने टायलेट जाने की बात कही और टॉयलेट की खिड़की की फाइबर शीट तोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में बीछवाल थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी चंद्रप्रकाश को मंगलवार काे सूरतगढ़ इलाके के गांव उदयपुर गोदारान से गिरफ्तार कर लिया गया।

