हत्या से पहले छात्रा से किया था रेप , पुलिस ने मामले का किया खुलासा

हत्या से पहले छात्रा से किया था रेप , पुलिस ने मामले का किया खुलासा

गांधीनगर (गुजरात) से आए युवक ने कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही 17 साल की स्टूडेंट के साथ पहले रेप किया था, फिर मर्डर। इसका खुलासा कोटा पुलिस ने किया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी हो गई है। उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पुलिस की मानें तो युवक ने कहा कि वह यहां सुसाइड करने आया था। लड़की ने उससे बातचीत कम कर दी थी। इससे वह नाराज था। कोटा आने के बाद उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड अब उससे रिलेशन नहीं रखना चाहती। इसी के बाद उसने खुद के मरने का प्लान कैंसिल कर गर्लफ्रेंड के मर्डर की योजना बना ली।

आखिरी बार मिलने के नाम पर होटल बुलाया
गांधीनगर के प्रांतियां गांव का रहने वाला किशन ठाकुर (22) 4 जून को कोटा आया था। यहां उसने डकनिया क्षेत्र में होटल लिया। SP केसर सिंह ने बताया कि 5 जून को उसने स्टूडेंट को फोन किया। उसने आखिरी बार मिलने का हवाला दिया। लड़की उससे संबंध नहीं रखना चाहती थी। आखिरी बार बुलाने के नाम पर वह होटल पहुंच गई। लड़की को किशन अपने कमरे में ले गया। उसके साथ रेप किया। 6 जून को उसने फिर स्टूडेंट को फोन कर मिलने बुलाया। किराए पर स्कूटी ली और उसे बैठाकर जंगल की ओर ले गया। किशन ने दोनों के बीच बातचीत कम होने को लेकर फिर बात शुरू की। लड़की ने दो टूक कह दिया- अभी वह पढ़ाई में बिजी है। इसलिए बात नहीं कर सकती। वह उससे कोई रिलेशन नहीं रखना चाहती। किशन ताव में आ गया। उसने बातों में उलझाकर छात्रा को एक जगह बिठाया। पीछे से एक बड़ा पत्थर लेकर स्टूडेंट के सिर पर फेंक दिया। वह निढाल होकर गिर गई। किशन ने एक और पत्थर उठाया और छात्रा के चेहरे पर दो बार दे मारा। मर्डर के बाद किशन नीचे चंबल की तरफ गया। खून से सने हाथ धोए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |