Gold Silver

दुष्कर्म करने की नियत से युवती का किया पीछा, युवती धक्का देकर भागी

बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि दिनांक 28 जुलाई को गांव की महात्मा गांधी विद्यालय के पीछे जब में लघु शंका करने गई तो तभी गलत नियत से गांव में रहने वाले राकेश कुमार चोटिया पीछे आ गया और मेरे बाल पकड की मेरे शरीर पर गलत नियत से हाथ फैरने लगा जब मैने मना किया तो मुझे गंदी गालिया देने लगा कि और कहना लगा कि तेरे साथ मजा लूंगा तु मेरा कुछ नहीं बिगड़ा सकती है और मेरे अंतराग अंगों पर हाथ लगाते हुए दुष्कर्म करने की कोशिश की मैने किसी तरह मेरी इज्जत बचाते हुए मौके से उसको धक्का देकर भाग गई। पुलिस ने युवती के परिवाद पर राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर  जांच काशीराम सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26