लड़की को भी टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा देकर करता रहा देहशोषण

लड़की को भी टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा देकर करता रहा देहशोषण

जयपुर। सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती के बाद टिक टॉक पर स्टार बनाने का झांसा देकर एक युवती को ब्लैकमेल कर देहशोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में नार्थ जिले की जालुपूरा थाना पुलिस ने पीडि़ता युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी अनिल परिस देखमुख ने बताया की गिरफ्तार आरोपी जेठु सिंह राजपुरोहित है। वह जोधपुर का रहने वाला है। वह पिछले एक-दो साल से टिक टोक पर विडियो बनाता रहा है। इसके अलावा कई प्रोग्रामों में एंकरिंग एवं सिंगिंग करता है। कुछ लोगों के साथ शादी समारोह में टीम इवेंट मैनेजमेंट का काम भी करता है।
युवती ने आरोपी का टिक टॉक वीडियो लाइक किया तब जाल में फंसा लिया
डीसीपी देशमुख के मुताबिक जयपुर की रहने वाली एक युवती ने जेठू सिंह के खिलाफ जालूपुरा थाने में 28 फरवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसने टिक टॉक पर जेठू सिंह का बनाया हुआ वीडियो देखे थे। इन वीडियो को उसने लाइक भी किया। तब आरोपी जेठू सिंह ने युवती को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसको उसने स्वीकार कर लिया।
इसके बाद जेठू सिंह ने युवती से चेटिंग कर मोबाइल नंबर ले लिए। उससे बातचीत करने लगा। जेठू सिंह ने युवती को अपनी बातों में फंसाकर उसे भी टिक टॉक स्टार बनाने का झांसा दिया। पिछले दिनों वह जयपुर आया था। तब उसने पीडि़ता से मुलाकात की। उसे सिंधीकैंप बस स्टैंड के पास लोहामंडी रोड पर स्थित एक होटल ले गया। वहां जबरन दुष्कर्म किया।
फोटो सार्वजनिक करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल किया, फिर देहशोषण भी किया
पीडि़ता का आरोप है कि जेठू सिंह ने उसके  फोटो मोबाइल फोन से खींचे। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा। ​​​​​इस तरह उसे जबरन मिलने बुलाकर कई बार देह शोषण किया। ​​पीडि़ता के मना करने बावजूद उसे परेशान कर शादी करने का दबाव डालने लगा। उसके इंकार करने पर नजदीकी रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जरिए निजी फोटो भी भेज दिए।आखिरकार परेशान युवती ने जालुपुरा थाने पहुंचकर आपबीती बताई। मुकदमा दर्ज करवाया। तब एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में प्रोबेशनर क्रक्कस् कल्पना वर्मा और थानाप्रभारी रामसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद लेकर आरोपी की तलाश शुरु की और उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |