अनजान युवक से लडक़ी ने ली लिफ्ट, होश आने पर सडक़ पर बेसुध मिली

अनजान युवक से लडक़ी ने ली लिफ्ट, होश आने पर सडक़ पर बेसुध मिली

नागौर। नागौर शहर में आधी रात एक लडक़ी सडक़ पर बेसुध मिली। आकाशवाणी केंद्र से आगे राम-रहीम कॉलोनी के सुनसान रोड लडक़ी को पड़े देखा तो हडक़ंप मच गया। 29 साल की लडक़ी पूरी तरह बेसुध थी, शरीर पर चोट के निशान थे। लोगों ने कोतवाली पुलिस को लडक़ी के बारे में सूचना दी तो पुलिस भी सकते में आ गई। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बेहोश हालत में ही पुलिस ने लडक़ी को शहर के छ्वरुहृ हॉस्पिटल पहुंचाया। लडक़ी के शरीर पर चोट के निशान और उसकी हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया। जोधपुर में लडक़ी का प्राइमरी ट्रीटमेंट किया गया, कुछ देर बाद उसे होश आ गया।
जिस तरह से लडक़ी सुनसान सडक़ पर बेहोशी की हालत में मिली थी, उससे नागौर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थे। अंदेशा था कि उसके साथ कुछ गलत न हुआ हो। लेकिन जोधपुर में डॉक्टर्स ने बताया कि लडक़ी नशे में धुत थी। ओवरडोज के कारण बेहोश हुई। अब सवाल यह था कि लडक़ी सुनसान सडक़ पर कैसे पहुंच गई। उसे चोट कैसे लगी।
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद लडक़ी जब कुछ बताने की कंडीशन में आई तो उससे पूछताछ की गई। लडक़ी ने बताया कि उसका नाम खुशी है, वह 29 साल की है। मूल रूप से यूपी के गोरखपुर की रहने वाली है। एक साल से वह नागौर में ही एक युवक के साथ लिव इन में रह रही है। रविवार की रात उसने शराब पी रखी थी। शराब ज्यादा हो गई तो चौराहे से एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी। खुशी ने बताया कि उसे इतना ही याद है कि सडक़ पर उसने किसी से लिफ्ट मांगी थी, फिर क्या हुआ उसे याद नहीं, बस वहीं उसने होश खो दिया था। सडक़ पर गिरने के कारण चोटें लगी।
उसके साथी के बारे में पूछे जाने पर खुशी ने बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती सुरेश (30) से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और मैं गोरखपुर से सुरेश के लिए नागौर आ गई। हम लिव इन में साल भर से साथ रह रहे हैं। पुलिस ने सुरेश को सूचित किया तो वह भी अस्पताल पहुंच गया। लडक़ी ने किसी के भी खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |