युवती ने व्याख्याता का रिश्ता ठुकराकर पिकअप ड्राइवर के साथ की लव मैरिज - Khulasa Online

युवती ने व्याख्याता का रिश्ता ठुकराकर पिकअप ड्राइवर के साथ की लव मैरिज

बीकानेर। अजब-गजब की प्रेम कहानी सामने आई है। जहां एक एमए पास युवती ने लेक्चरर का रिश्ता ठुकराकर अपने प्रेमी पिकअप ड्राइवर के साथ लव मैरिज कर ली। जबकि प्रेमी महज 12 वीं पढ़ा लिखा है। अब लडक़ी के परिजन दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस पर डरकर ये दोनों प्रेमी चूरू पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
युवती 24 वर्षीय पार्वती शर्मा है जो कि तारानगर की रहने वाली है। युवक 32 वर्षीय योगेन्द्र शर्मा है। जो कि सिरसला गांव कर रहने वाला है। दोनों की पिछले आठ साल से जान पहचान है। तारानगर में योगेंद्र की रिश्तेदारी है। वह उनके पड़ोस में ही रहती है। योगेंद्र वहां अपनी रिश्तेदारी में आता था। वहां दोनों की मुलाकात हुई। बाद में यह मुलाकात प्यार में बदल गई। दोनों ने फोन पर बातें करना शुरू कर दिया। पार्वती ने दोनों के रिश्ते के बारे में अपने घर वालों को बता दिया लेकिन उन्होंने यह कहते हुए रिश्ता करने से मना कर दिया कि वे अपनी लडक़ी गरीब घर में नहीं देंगे। युवती के लिए कई सरकारी नौकरियों वाले लडक़ों के रिश्ते आए। किंतु प्रेमी योगेंद्र के आगे वो सब बेमानी लगे। उसने इन सभी रिश्तों को ठुकरा दिया। 7 जुलाई को उसने योगेंद्र के साथ अपना घर छोड़ दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26