
घर से आभूषण व नकदी लेकर युवक के साथ भाग गई युवती






बीकानेर। घर से सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लेकर दिल्ली निवासी युवक के साथ भाग गई। इस संबंध में युवती ने की मां ने कोलायत पुलिस थाने में अपनी पुत्री व दिल्ली निवासी राहुल शाह पुत्र परशुराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल धर्मेन्द्र मीणा कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार कोलायत निवासी परिवादिया ने बताया कि उसकी पुत्री घर से सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लेकर दिल्ली निवासी राहुल शाह के साथ भाग गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


