
बिना बताये घर से निकल गई लडक़ी, परिजन पहुंचे थाने






बीकानेर। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़ी रात को 12 बजे बिना बताये घर से निकल गई। इस संबंध में लडक़ी के परिजन थाने पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार लडक़ी के परिजनों ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 23 दिसंबर की रात को 12 बजे उनकी 17 वर्षीय पुत्री बिना कुछ बताये कहीं चली गई। जिसको कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


