युवती की जहर के सेवन से मौत, 1 साल पहले की थी लव मैरिज

युवती की जहर के सेवन से मौत, 1 साल पहले की थी लव मैरिज

श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में करीब एक साल पहले लव मैरिज करने वाली युवती की शनिवार रात जहर खाने से मौत हो गई। युवती के पिता ने रविवार को इस संबंध में चुनावढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें ससुराल वालों पर युवती को जहर देकर मारने का आरोप लगाया गया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

एक ही मोहल्ले में रहते थे युवक और युवती
मृतक युवती सोनिया और युवक राजन चूनावढ़ के वार्ड दो में एक ही मोहल्ले में रहते थे। करीब एक साल पहले उनके बीच प्रेम पनपने लगा। ऐसे में दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली। शुरुआत में सोनिया और राजन परिवार से अलग पदमपुर रहने लगे। बाद में उन्होंने चूनावढ़ में ही रहना शुरू कर दिया। पिछले दिनों बीस जून को किसी कारण से युवती ने जहर पी लिया। उसे शुरुआत में पदमपुर और फिर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शनिवार रात अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

पिता काटते रहे एक थाने से दूसरे थाने चक्कर
इस संबंध में मामला दर्ज करवाने के लिए युवती के पिता विनोद कुमार जब चूनावढ़ थाने पहुंचे तो उसे युवती के पदमपुर भर्ती होने का मामला बताते हुए वहां भेज दिया। वहीं पदमपुर एसएचओ ने मामला मामला चूनावढ़ का बताते हुए दर्ज नहीं किया। शनिवार रात घटना होने के बावजूद रविवार दोपहर बाद तक मामला ही दर्ज नहीं हो पाया।
इस मामले में चूनावढ़ एसएचओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि युवती के पिता ने पहले पदमपुर में जहर खाने की बात कही थी। इस पर उसे पदमपुर भिजवाया गया। बाद में चूनावढ़ में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने युवक राजन, उसकी मां कमलजीत, ननद पलक और देवर साजन के खिलाफ दहेज के लिए परेशान करने और जबर्दस्ती कीटनाशी पिलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में जांच की जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |