
युवती ने किया सुसाइड, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के डर से आरोपी की उंगलियों पर नाचती रही पीडि़ता






नागौर। एक युवक ने विवाहिता का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार रेप किया। इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने खुदकुशी कर ली। शाम घर के बाहर बने टैंक (टांके) में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला के भाई व पति की रिपोर्ट पर पास के ही गांव के एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला नागौर के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
3 साल पहले हुई थी शादी
महिला की शादी 3 साल पहले हुई थी। उसके पति ने बताया कि मुकेश (24) पुत्र आसुराम निवासी गोधन ने 2 साल पहले उसकी 30 साल की पत्नी के अश्लील और आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बना लिए थे। फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। जब मन करता था विवाहिता को बुलाता था और दुष्कर्म करता था। बदनामी के डर से विवाहिता लगातार मुकेश की उंगलियों पर नाचती रही। जैसा वह कहता था, वैसा करती थी। एक समय ऐसा आया कि मुकेश की धमकियों से वह परेशान हो गई। सोमवार को भी मुकेश ने विवाहिता को फोन कर बुलाया। नहीं आने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। महिला ने पति को पूरी बात बताई थी। मुकेश फर्नीचर का काम करता है।
पति ने फोन पर की बात
विवाहिता ने जब अपनी पीड़ा पति को बताई तो उसने मुकेश को फोन किया। उसने फोटो और वीडियो डिलिट करने को कहा। आरोप है कि मुकेश ने 10 हजार रुपए के साथ पति को चावडिया फांटा बुलाया। मौके पर जाने के बाद मुकेश को बाइक से भेड़ चौराहे की तरफ ले गए। वहां नकदी लेकर अपने साथी जगदीश नायक के साथ उसकी जमकर पिटाई की। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए और बचाया। फोन पर इस पूरे मामले की जानकारी विवाहिता के पति ने घरवालों को दी। विवाहिता को भी इसकी जानकारी हो गई। इसके बाद उसने घर के बाहर बने टैंक में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच नागौर CO विनोद कुमार सीपा को सौंपी गई है। पुलिस ने शव को बाहर निकाल खींवसर CHC की मॉर्च्यूरी में रखवाया। अश्लील वीडियो कब बनाए, इस बात की पुलिस जांच कर रही है।
घर में सास-ननद थीं
हादसे के दौरान घर में विवाहिता की सास और ननद थीं। अचानक उसके गायब होने के बाद विवाहिता की सास और ननद ने पति और उसके ससुर को फोन करके बताया। उन्होंने उसे ढूंढने को कहा। घर के आस-पास ढूंढा तो एक दीवार के पास रेत में पैरों के निशान मिले। ये निशान घर के पास बने टैंक की ओर गए थे। वहां देखा तो अंदर विवाहिता की लाश पड़ी थी। पुलिस को सूचना रात को ही कर दी गई।


