Gold Silver

रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक लिमिटेड की आमसभा आयोजित,

बीकानेर। रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक लिमिटेड की आमसभा आयोजित, उपलब्धियों पर खुश हुए खाताधारकखाताधारकों ने बैंक के संचालक निदेशकों के कार्यों की सराहना की
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बैठक में सभी के सामने रखी बैंक से संबंधित जानकारियां
बीकानेर। रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक लिमिटेड की आमसभा अपने पूरे कोरम के साथ सोमवार को रेलवे क्लब में आयोजित की गई। आमसभा की इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजकुमार गोयल ने बैंक से सम्बंधित जानकारी सभी के समक्ष रखी। वहीं बैंक के खाताधारकों ने संचालक निदेशकों के द्वारा बैंक के हितों केे कार्यों व उपलब्धियों की सराहना की।
संचालक निदेशक राहुल यादव ने बताया कि सभी संचालक निदेशकों के प्रयासों से बैंक का टर्नओवर लगभग 120 करोड़ रुपए तक पहुंचाया है। जो कि सभी खाताधारकों के विश्वास व सहयोग तथा बैंक कर्मचारियों की मेहनत से संभव हुआ है। संचालक निदेशक ब्रजेश ओझा ने बताया कि खाताधारकों के हितों के साथ-साथ बैंक कर्मचारियों की समस्याओं का निदान भी संचालक निदेशकों ने करवाया है। साथ ही बैंक को कम्प्यूटरीकृत भी करवाया गया है।
सभाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह शेखावत ने सभी संचालकों और खाताधारकों का आभार व्यक्त करते हुए बैंक संचालन मण्डल की अब तक उपलब्धियां आमसभा में रखी। उन्होंने बताया कि आज जो बैंक के प्रति खाताधारकों का

विश्वास नजर आ रहा है और बैंक पहले की अपेक्षा अब ज्यादा सुदृढ़ दिखाई दे रहा है, वह सभी साथियों के एक वर्ष तक किए गए आन्दोलन का ही नतीजा है। बैंक समिति में वर्ष, 2018 के बाद से अब तक बैंक की बहुत सी उपलब्धियां रही हैं। जिनमें ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर पहले सात लाख रुपए करना और अब दस लाख रुपए करना, अब तक का लाभांश वितरण करना, एफडीआर पर अन्य बैंकों की अपेक्षा ज्यादा ब्याज दिलवाना, बैंक को कम्प्यूटरीकृत करना, ऋण पर ब्याज दर 11 प्रतिशत से साढ़े दस प्रतिशत करना, शेयर होल्डर्स को बैंक का सदस्य बनने के एक महीने बाद ही लोन लेने का अधिकार देना, शेयर होल्डर्स के सेवानिवृत्त होने या उसकी मृत्यु होने पर उसके समापन भुगतान का समय 15 दिवस करना, बैंक में अनाधिकृत गतिविधियों को अंजाम देने वाले अन्य लोगों पर लगाम कसने के लिए सीसी कैमरें लगवाना, पिछले काफी समय से गलत तरीके से लगाए गए सीईओ को उसके पद से हटाना जैसी उपलब्धियां संचालक मंडल की रही हैं।

Join Whatsapp 26