नकली दुल्हन बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाएं सहित चार आरोपी गिरफ्तार

नकली दुल्हन बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाएं सहित चार आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोलायत पुलिस ने नकली दुल्हन बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाएं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गडिय़ाला निवासी सुंदरगिरी ने एक रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें वह और उसका भाई पाबुगिरी अविवाहित है। मखन सिंह ने अपनी पुत्रियों सीता व गीता की शादी उससे व उसके भाई के साथ की। जिस पर दोनों दुल्हनों को गांव लेकर आ गये। 25 मार्च को मखन सिंह व चेतनराम परिवादी के घर आये और कहा कि सीता, गीता को उनके साथ नहीं भेजा तो तुम्हारे विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देंगे। तब परिवादी ने आरोपियों से अपने द्वारा दिये गये तीन लाख रुपए की मांग की तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया और कहा कि हमारा तो बस यही काम है कि भोले-भोले लोगों को शादी का झूठा झांसा देकर लाखों रुपए हड़प लेते है, हमने एक अवैध गैंग बना रखी है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नकली दुल्हन बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो महिलाएं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें पंजाब निवासी कुलविंद्र कौर उर्फ सीता उर्फ किंदू पत्नी मंदरसिंह, हरप्रीत कोर उर्फ दीपु उर्फ गीता पत्नी दीपसिंह, हनुमानगढ निवासी मखन सिंह, घड़साना निवासी चेतनराम को गिरफ्तार किया। जिनको कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |