शहर में वाहन चोरी की गैंग हुई सक्रिय, आज फिर चोर ले गए मोटरसाइकिल

शहर में वाहन चोरी की गैंग हुई सक्रिय, आज फिर चोर ले गए मोटरसाइकिल

बीकानेर. शहर में मोटरसाइकिल चोरों की गैंग पुलिस से बैखोफ होकर दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। तो वंही दूसरी और पुलिस के हाथ इन चोरों तक पहुंचने में नाकारा साबित हो रहे है। बीते महीनों से शहर के अलग अलग इलाकों से दर्जनों मोटरसाइकिले ये शातिर चोर उड़ा ले गए है जिसके मामले शहर के हर थानों में दर्ज है। लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि अब तक इस पर शिकंजा नहीं कसा गया । अब जेएनवीसी थाना इलाके से दिनदहाड़े फिर एक मोटरसाइकिल पार हो गई है। बताया जा रहा है कि नीरज खानं समेजा ने म्यूजियम सर्किल के समीप समीप आर्मी गेट के सामने वाली रोड होटल पद्मिनी निवास के बाहर अपनी बाइक आर जे 07 एसएफ 5129 खड़ी की। इस दौरान दो युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार हुए शातिर चोर पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए । फुटेज में दिख रहे है दो चोर एक मोटरसाइकिल पर आए और बड़ी शातिराना तरीके से मास्टर चाबी लगाकर मोटरसाइकिल लेकर जयपुर रोड़ की ओर फरार हो गएए हालांकि चोर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। दोनो चोरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था । चोरों के हुलिए से आशंका जताई जा रही कि ये किसी बाहरी गैंग के सदस्य हो सकते है। ऐसे में पुलिस को एक्टिवनेस होकर इन चोरों की गैंग का खुलासा करना होगाएताकि आमजन में भय व असुरक्षा का माहौल ना बने।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |