रूपये दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले ठग गिरोह का पर्दाफाश

रूपये दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले ठग गिरोह का पर्दाफाश

बीकानेर। तेजस्वनी गौत्तम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन एवं श्री हरिशंकर आईपीएस एएसपी शहर व श्रीमती शालिनी बजाज वृत्ताधिकारी सदर के सूपरविजन में बीछवाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लोगों को रूपये दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले अन्तराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के मुख्य सरगना बाबा जीतसिंह रायसिख को गिरफ्तार कर उसके पास से रूपये दोगुने करने के नाम पर ठगी करने के उपकरण बरामद किये।बीछवाल सीआई महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि काफी समय से बीकानेर तथा आसपास के क्षेत्रों में जमीन खरीद फरोख्त के नाम से सम्पर्क कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रुपये दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने का गिरोह सक्रिय था। परिवादी जितेन्द्र पुत्र हेमाराम राजपुरोहित निवासी कानासर बीकानेर ने थाना पर रिपोर्ट दी थी कि मुझे मागू खां पुत्र रमजान खाँ निवासी करणीसर भाटीयान बीकानेर एवं उसके गुरूजी पंजाब निवासी बाबा जीतसिंह रायसिख मिले और मांगू खाँ ने मुझे कहा कि हमारे गुरुजी बाबा जीतसिंह के सेवादार बन जाओ, बाबाजी जादुई विद्या जानने वाले है, आप जितने रूपये बाबाजी को दोगे, बाबाजी उनके दोगुने रुपये करके आपको देंगे, इस तरह आप करोडपति बन जाओगे। उन्होंने मुझे झांसे में लेकर रुपये दोगुने करने के कई जादुई उपकरण दिखाये, जिससे में झांसे में आ गया और उनको चार लाख तीस हजार रुपये दे दिये। लेकिन उन्होंनें आज तक मुझे रुपये दोगुने करके नहीं दिये, बल्कि मेरे दिये चार लाख तीस हजार रुपये हड़प लिये और कहा कि सात लाख पचास हजार रूपये और लेकर आओ, तब जादुई शीशा व उपकरण मंगवाकर आपके सभी रूपये दोगुने करके दे देंगे। इस रिपोर्ट पर थाना पर प्रकरण पंजीबद्ध कर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने हेतु थानाधिकारी बीछवाल के नेतृत्व टीम का गठन किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |