घरों में घुसकर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, शातिर चोर गिरफ्तार, तीन नाबालिग निरुद्ध

घरों में घुसकर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, शातिर चोर गिरफ्तार, तीन नाबालिग निरुद्ध

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस थाना कोतवाली ने ऑपरेशन सजग के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए घरों में घुसकर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं, तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बीकानेर जिले में कई स्थानों पर वारदातों को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार व कांस्टेबल किशनलाल की महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस के अनुसार दो जनवरी को लालगुफा नवलपुरी मठ के पास रहने वाले इंसाफ अली ने कोतवाली पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें बताया कि 26 दिसंबर को शाम साढ़े आठ बजे परिवार सहित शादी गया था। मकान बंद था। देर रात को घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो आलमारी के ताले टूटे हुए मिले तथा सामान बिखरा हुआ पाया। चोर यहां से सोने-चांदी के जेवरात सहित एक लाख 73 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक व सीओ नगर द्वारा बीकानेर में विगत दिनों चोरी की वारदात होने के मध्यनजर घटनाओं को ट्रेस करने के लिये एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर संदिग्धों की पहचान की गई। जिस पर शातिर आरोपी भगवानपुरा बस्ती रानी बाजार निवासी रमजान गुर्जर पुत्र कमरूदीन को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी के उक्त प्रकरण में शामिल तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र सहित शहर में चोरियां करना स्वीकार किया है और भी चोरी की वारदात का खुलासा होने की संभावना है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में कोतवाली थानाधिकारी मोनिक बिश्नोई, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, किशनलाल, जैसाराम, शब्दल अली शामिल थे। जिसमें हैड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार व कांस्टेबल किशनलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |