Gold Silver

बंधी का खेल, नए अफसरों की सख्ती भी नाकाम, तीन मंत्रियों के बीकानेर में ड्राई डे पर जमकर बिकी अवैध शराब

– कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। गणतंत्र दिवस हो , स्वतंत्रता दिवस या फिर किसी महापुरष की जयंती …। क्या हम इन दिवसों को इस तरह से सम्मान देते हैं कि एक दिन की प्रतिज्ञा का भी पालन नहीं कर सकते … ? क्या एक दिन के लिए शराब दुकानदार शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद नहीं कर सकते …. ? क्या एक दिन के लिए शराब पीने वाले शराब पीना नहीं छोड़ सकते ….. ? क्या एक दिन के लिए पुलिस और आबकारी विभाग और ज्यादा ईमानदारी से काम नहीं कर सकते .. ? इन सभी सवालों का जवाब चंद लोगों के कारण ना है …। स्वाधीनता दिवस हो … गणतंत्र या फिर महावीर जयंती …. बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री के इन छह इंच का एक सुराख ही काफी है । इस सुराख ने प्रतिज्ञा को भी तोड़ दिया और जमकर शराब बेची और वह भी पहले से ज्यादा दामों में …। बीकानेर में स्वाधीनता दिवस के मौके पर जमकर शराब बिकी । पुलिस और आबकारी विभाग के कार्मिकों को स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायतें भी की . लेकिन बिक्री अभी तक जारी है। ड्राई डे घोषित होने के बावजूद तीन मंत्रियों के जिले बीकानेर में इस बार ठेकों पर शराब की जमकर बिक्री हुई है । हैरान करने वाली बात तो यह है कि बीकानेर में नए तैनात हुए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन,आईजी ओमप्रकाश पासवान,कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की सख्ती भी शराब की ब्रिकी रोकथाम में नाकाम साबित साबित हुई । ड्राई डे की औपचारिकता के लिहाज से जिलेभर में शराब के ठेके बंद रहे,लेकिन बंद ठेकों के जाली झरोखों और शट्टर के नीचे से शराब की बिक्री का सिलसिला सुबह से अभी तक जारी है।

– कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट

दुकान बंद लेकिन अंदर सेल्समैन, जो एक छोटे से सुराख से बेचते रहे शराब
बीकानेर में जयपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट और होटल, जस्सूसर गेट स्थित पेट्रोल पंप के पास, चुंगी चौकी के पास, जूनागढ़ के पास कई क्षेत्र के कुछ वीडियो भी सामने आए जहां पर अवैध तरीके से शराब बेचने के लिए दुकानें बंद रखी गई लेकिन दुकानों में किए गए छोटे से सुराखसे शराब की अवैध बिक्री होती रही। दुकान के अंदर सेल्समैन और बाहर एक कार्मिक। बाहर वाला व्यक्ति पहले पैसा लेता और उसके बाद अंदर पैसा सुराख के जरिए देता और ऑर्डर बोलता। यह खेल अभी तक जारी है। पुलिस को सबका पता था लेकिन पुलिस को मौके पर नहीं पहुंचना था। इसका कारण था मासिक बंधी।

Join Whatsapp 26