
सरकार के उपेक्षित व्यवहार से टीबी कर्मचारियों का भविष्य संकट में, 18 सितंबर से हैं सामूहिक अवकाश पर







खुलासा न्यूज, बीकानेर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम टीबी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को कांट्रेक्चुअल सर्विस रूल 2022 में सम्मिलित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। उक्त संविदा टीबी कर्मचारी 18 सितम्बर से सामूहिक अवकाश पर है, उनकी मांग है कि उनको मुख्यमंत्री द्वारा कांट्रेक्चुअल सर्विस रूल 2022 में सम्मिलित किया जाए। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि बीकानेर जिले के टीबी संविदा कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा उपेक्षित व्यवहार किया जा रहा है। टीबी एक संक्रामक बीमारी है और टीबी कर्मचारी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है। कोरोना काल में भी जिले के संविदा टीबी कर्मचारियों ने निरन्तर सेवाएं दी। किसी भी मरीज को टीबी दवाइयों सम्बंधितं कोई भी परेशानी नही होने दी। घर-घर जाकर दवाइयां उपलब्ध करवाई परन्तु अब सरकार के उपेक्षित व्यवहार से उनको भविष्य की चिंता हो रही है। 18 सितम्बर से सामूहिक अवकाश के कारण भी सरकार उनकी ओर ध्यान नही दे रही है। प्रदेशाध्यक्ष प्रताप सिंह सोढ़ा ने बताया की ये हक की लड़ाई है।जिले के टीबी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर है जिससे जिले में टीबी के मरीज को दवा उपलब्ध होने में परेशानी हो रही है। टीबी अस्पताल में भी मरीज की जांच एवं उपचार प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन में प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह, करण पाल सिंह, राजेंद्र रामावत, सुरेंद्र रामावत, जगदीश रोकना, जॉनी डेनियल, रुखसार अली, जय कुमार आचार्य, मोहनलाल, कमल सिंगारिया एवं विभिन्न ब्लॉक के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।


