Gold Silver

पीबीएम में कार्यरत करीब 400 से अधिक नर्सिंग ऑफिसर्स का भविष्य संकट में, काली पट्टी बांध किया काम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम में कार्यरत्त करीब 400 से अधिक कर्मचारियों का भविष्य संकट में है। दरअसल, यहां अर्जेंट टेम्पे्ररी बेस (यूटीबी) पर कार्यरत्त 400 से अधिक नर्सिंग कर्मचारियों को 31 दिसंबर के बाद हटाने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि इनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसी संकट को देखते हुए यूटीबी कर्मचारियों ने आंदोलन की शुरुआत गुरुवार से कर दी है। पहले दिन कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर काम किया। नर्सिंग कर्मचारियों ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर्स की नियमित भर्ती होने के कारण यूटीबी को हटा दिया जाएगा। ऐसे में सभी के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। सरकार की नीति के विरोध में गुरुवार से विरोध शुरू किया। पहले दिन यूटीबी नर्सिंग ऑफिसर्स ने विरोध स्वरूप बाजू पर काली पट्टी बांधकर काम किया। इस तरह 25 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। 26 से 31 दिसंबर तक गेट मीटिंग की जाएगी। बता दें कि जिले में नर्सिंग ऑफिसर्स के 811 पद खाली है, जिनमें से 600 से अधिक पीबीएम हॉस्पिटल के है। इन पदों पर जीएनएम की पोस्टिंग जल्द होने वाली है। नियमित नर्सिंग ऑफिसर्स के आने पर नियमानुसार यूटीबी को हटा दिया जाएगा। ऐसे में यूटीबी नर्सिंग ऑफिसर्स के सामने फिलहाल आर्थिक संकट मंडरा रहा है, जिसे देखते हुए विरोध शुरू कर दिया है।

Join Whatsapp 26