
इतनी तारीख तय होगा राजस्थान के 17 नए जिलों का भविष्य, जानें पूरा अपडेट






इतनी तारीख तय होगा राजस्थान के 17 नए जिलों का भविष्य, जानें पूरा अपडेट
जयपुर। राजस्थान के 17 नए जिलों का भविष्य क्या होगा, 30 अगस्त को इस पर बड़ा ऐलान किया जा सकता है। सरकार ने इस संबंध में मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है, जिसे पूर्व आईएएस ललित के. पंवार की अध्यक्षता में समीक्षा के लिए एक कमेटी का सहयोग भी मिला है। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में बनी मंत्रिमंडलीय उप समिति ने नए जिलों की समीक्षा के लिए काम किया है। पूर्व आईएएस ललित के. पंवार की अध्यक्षता में बनी समीक्षा समिति की रिपोर्ट तैयार हो गई है, जिसे 30 अगस्त तक सरकार को सौंप दिया जाएगा। 31 अगस्त को सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेगी कि नए जिलों में से कितनों को रखा जाएगा और कितनों को समाप्त किया जाएगा।
पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की ओर से 19 नए जिलों का गठन किया गया था, जिस पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया था। भाजपा का कहना था कि कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे जिले बनाए जो भौगोलिक दृष्टि से उचित नहीं थे। उदाहरण के तौर पर जयपुर और जोधपुर के दो-दो हिस्से करना और दूदू जैसे छोटे इलाके को जिला बनाना, भाजपा के अनुसार ये समझ से परे था। भाजपा नेताओं ने दावा किया कि कुछ नए जिले राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर जिला होने के मापदंड को पूरा नहीं करते।


