[t4b-ticker]

राम मंदिर की नींव पर हर्षोये शहरवासी,बंटे लड्डू,हुई आतिशबाजी,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अयोध्या में राम मंदिर की भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद बीकानेर में भी लोगों ने खुशियां मनाई। इस अवसर पर शहरवासियों ने लड्डू बांटे और जमकर आतिशबाजी कर राम नाम के जयकारे लगाएं। शहर के अलग अलग स्थानों पर पूजा अर्चना के दौर चले तो कही ढोल नगाड़े बजाकर खुशियों का इजहार किया गया। विश्व हिन्दु परिषद की नगर इकाई की तरफ से तुलसी सर्किल पर आयोजन किया गया। यहां विहिप के प्रदेश पदाधिकारी दुर्गासिंह शेखावत,महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा की अगुवाई में राहगीरों को लड्डू का वितरण किया। साथ ही वाहनों पर स्टीकर लगाएं गये। इस मौके पर ऋषिराज सिंह भाटी,जयनारायण मारू,त्रिलोक सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में जयश्रीराम के जयकारे लगाएं गये। वहीं युवा नेता श्याम मोदी की अगुवाई में सादुल सिंह सर्किल के पास आतिशबाजी की गई।

https://youtu.be/UiDXBe27qYA

Join Whatsapp