
पूर्व सरपंच पर लाठी-सरियों से हमला





बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाने में पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज हुआ है। परिवादी 4 बीआरडब्लूएम निवासी पूर्व सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल ने रपट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह सीएचजी भवन पर कोटा स्टोन पहुंचाने गया तो वहां पर लगे मिस्त्री बिट्टू,राजू व 3-4 अन्य लोगों ने मेरे पर लाठी और सरियों से मारपीट की तथा मेरे गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। यहीं नहीं आरोपियों ने मुझे जातिसूचक गालियां निकाली। मारपीट करने वालों ने ओमप्रकाश को जान से मार देने की धमकी भी दी। पुलिस ने धारा 323,382,427,143 व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच वृताधिकारी देवानंद कर रहे है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |