
वन विभाग की जमीन को भी नहीं बख्शा, खोद दिया जोहड़ दो के खिलाफ मामला दर्ज





खुलासा न्यूज बीकानेर। तहसील के शेरपुरा गांव में तीन जोहड़ खुदाई का काम कागजों में होने की बाद हुई जांच अब पहला जोहड़ जहां आबादी भूमि में सामने आया तो अब दूसरा जोहड़ वन विभाग की जमीन पर खोदना बताया जा रहा है। वन विभाग ने इस संबंध में दो जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। नरेगा में श्रमिकों से काम करवाने की बजाय कागजों में ही काम पूरा होना बताया गया था।
शिकायत के बाद जांच में गड़बड़ी सामने आई। शेरपुरा गांव में दूसरे जोहड़ की खुदाई का काम वन विभाग की जमीन पर करवाना बताया गया है। इसमें भी श्रमिक लगवाने की बजाय ट्रैक्टरों से काम करवाया गया है। शेरपुरा ग्राम पंचायत में जोहड खुदाई प्रकरण में लालावाली ग्राम के जोहड में ट्रैक्टर चलाकर खुदाई करने के प्रयास में 2 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
छत्तरगढ़ वन विभाग के उपवन सरंक्षक अधिकारी सुरेश कुमार अबूसरिया ने बताया कि शेरपुरा ग्राम पंचायत के वन विभाग की भूमि में ट्रैक्टरों से मिट्टी खोदने की शिकायत मिलने पर आज कार्यवाहक रेंजर जयसिंह के नेतृव्य में गठित टीम ने लालावाली गांव के पास ट्रैक्टरों से मिट्टी खुदाई की जिससे कुलदीप सिंह 7 एसएम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

