Gold Silver

पानी भरने गये युवक का पैर फिसलने से नहर में डूबा

बीकानेर। नहर से पानी भरने गये युवक की नहर में डूब गया। बताया जा रहा है युवक नहर के पास ही स्थित एक खेत मेंरहा करता था। रविवार देर रात जब वह पानी भरने के लिए नहर गया तो फिसलने के कारण नहर में गिर गया जिससेनहर में गिरकर डूब गया। मामला महाजन क्षाना क्षेत्र के मोखमपुरा का है। जहा मनोहारिया गांव का एक 23 वर्षिय युवकखेत में रहकर कार्य किया करता था। देर रात नहर से पानी भरकर लाने के लिए नहर पर पहुंचा तो फिसलने के कारणनहर में गिर गया और डूब गया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर ही स्थानीय गोताखारों की मदद सेयुवक की तलाश शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26