सीमेट, जयपुर में शैक्षिक अनुसंधान की प्रथम कार्यशाला का हुआ आयोजन

सीमेट, जयपुर में शैक्षिक अनुसंधान की प्रथम कार्यशाला का हुआ आयोजन

सीमेट, जयपुर में शैक्षिक अनुसंधान की प्रथम कार्यशाला का हुआ आयोजन

दो व्यक्तियों ने राज्य स्तरीय शोध में जिले का प्रतिनिधित्व किया।
बीकानेर, 9 मई। सीमेट (गोनेर) जयपुर में उपनिदेशक वीके धवन, योगेंद्र सिंह कुशवाह एवं डीईओ उमा गौतम के निर्देशन में शैक्षिक अनुसंधान की आकल्प एवं उपकरण निर्माण कार्यशाला 06 से 9 मई तक आयोजित हुई। इस कार्यशाला में तीन विषयों पर शोध किया जा रहा है। ’विद्यालय में सामुदायिक गतिशीलता पर स्वयंसेवक योजना के प्रभाव का अध्ययन’ शीर्षक पर अनुसंधान का नेतृत्व कर रहे सीताराम ‘सितारा’ ने बताया कि इस कार्यशाला में बीकानेर की ओर से दो अनुसंधान विशेषज्ञों राउमावि बाडेला से सीताराम ‘सितारा’ एवं राबाउमावि उदासर से रेखा चौधरी ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। इस चार दिवसीय कार्यशाला में अन्य जिलों से जयसिंह सिकरवार, विकास चंद्र, इंद्रदान चरण, सोनल कंठालिया, मंजूषा यादव, धीरेंद्र रांकावत आदि ने अपने अनुभव से शोध कार्य सम्पन्न किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |