भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट आज से, इस खिलाड़ी के बिना उतरेगी टीम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट आज से, इस खिलाड़ी के बिना उतरेगी टीम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट आज से, इस खिलाड़ी के बिना उतरेगी टीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारत को आठ टेस्ट और खेलने हैं और उसमें से पांच जीतने हैं, तभी जाकर टीम WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगी। कीवी टीम केन विलियम्सन के बिना उतरेगी।

बेंगलुरु में आज भारी बारिश की संभावना है। वहां अभी भी बारिश जारी है। आईएमडी ने वहां ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसके जवाब में कर्नाटक सरकार ने बुधवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है, जबकि कई टेक कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है। बेंगलुरु में बीते दिनों में इतनी बारिश हुई कि वहां के सड़कों पर काफी पानी जमा है। बाढ़ जैसे हालात हैं। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले दिन का खेल पर भी इसका असर पड़ सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह में 90 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है। हालांकि, सुबह बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है, लेकिन दिन के आगे बढ़ते ही भारी बारिश हो सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार दोपहर को बेंगलुरु के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। आसमान पूरे दिन बादलों से घिरा रहेगा। बारिश की संभावना 41 प्रतिशत है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |