Gold Silver

शतरंज का पहली जिला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता रविवार से शुरू

बीकानेर। शिक्षा विभाग के स्कूली खेल में शामिल शतरंज का पहली जिला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता रविवार से अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश सैकंडरी स्कूल में शुरू होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला करेंगे।
प्रतियोगिता आयोजक रमेश इंग्लिश स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सेणुका हर्ष ने बताया कि पहली बार स्कूल खेलकूद में शामिल शतरंज प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन रविवार से शुरू हो रहा है। जिसमें सत्रह व उन्नीस वर्ष आयुवर्ग में छात्र व छात्रा दोनों वर्ग के मुकाबले होंगे। अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा स्कूली स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इसके बाद 14 नवम्बर से राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता भी इसी स्कूल में आयोजित की जा रही है, जिसमें राज्यभर से करीब साढ़े छह सौ स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं।

Join Whatsapp 26