
बीकानेर में सबसे खतरनाक डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस मिला, मचा हड़कंप, डॉ. मीणा ने खंगाली हिस्ट्री






जयपुर: देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक थम चुकी है, लेकिन अब महामारी के डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variants) के मामले सामने आने लगे हैं. राजस्थान में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variants) की एंट्री हो गई है. बीकानेर की 65 वर्षीय महिला में डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variants) मिला है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नए वेरिएंट की पुष्टि की है. विगत 31 मई को NIV पूना महिला का सैंपल भेजा गया था. करीब 25 दिन के लंबे इंतजार के बाद रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. महिला मरीज में नए वेरिएंट की पुष्टि से चिकित्सा शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है. जयपुर मुख्यालय से बीकानेर भेजी गई जिला कलेक्टर को सूचना:
जयपुर मुख्यालय से बीकानेर जिला कलेक्टर को सूचना भेजी गई है. तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन बनाकर एग्रेसिव सैंपलिंग के निर्देश दिए गए हे. महिला के परिजन,कांटेक्ट पर्सन के अलावा आसपास के इलाके में सैंपलिंग के निर्देश दिए गए है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक महिला की हालत में पहले से सुधार है, लेकिन अभी तक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है.
जानिए क्या हैं नया वेरिएंट:
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variants) बेहद संक्रामक डेल्टा वैरिएंट का ही बदला हुआ रूप है. भारत में दूसरी लहर के लिए डेल्टा ही जिम्मेदार माना जाता है. डेल्टा प्लस वैरिएंट (B.1.617.2.1) डेल्टा वेरिएंट (B.1.617.2) में ही आए बदलाव से बना है. डेल्टा वैरिएंट (Delta Plus) के स्पाइक प्रोटीन में आए एक बदलाव (म्यूटेशन) के कारण डेल्टा प्लस बना. स्पाइक प्रोटीन से ही वायरस शरीर में फैलता है. डेल्टा प्लस के स्पाइक प्रोटीन में जो बदलाव देखा गया है.
नोडल प्रभारी डॉ.मीणा ने खंगाली हिस्ट्री
सबसे खतरनाक डेल्टा वेरिएंट का केस मिलने के बाद नोडल प्रभारी डॉ. बी.एल.मीणा पॉजीटिव मरीज के घर पहुंचे और हिस्ट्री जानी। पॉजीटिव मरीज के परिवारजनों से पूछताछ की। खुलासा न्यूज ने डॉ.मीणा ने बताया कि कल यानि शनिवार को डेल्टा वेरिएंट पॉजीटिव मरीज के परिवारजनों की जांच की जाएगी।
जे गए थे 10 सैंपल
बीकानेर के CMHO डाॅ. ओ.पी. चाहर ने बताया कि बीकानेर से 10 कोरोना संक्रमितों के सैंपल NIV को भेजे गए थे। इसमें से एक की ये रिपोर्ट सरकार को मिली है। इस रिपोर्ट के आने के साथ ही अब प्रशासन ने जहां महिला रह रही है वहां विशेष ट्रेसिंग के निर्देश दिए हैं। चाहर का कहना है कि यह महिला बंगला नगर की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम अब इस एरिया में जितने लोग पिछले एक महीने में पॉजिटिव आए हैं, उनकी फिर से जांच करेगी। वहीं, महिला के पूरे परिवार के सैंपल लेकर एक बार फिर जांच के लिए भिजवाए जाएंगे।
अब तक इन राज्यों में मिल चुका ये वैरिएंट
वर्तमान में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में इस नए वैरिएंट के केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 21 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। अभी तक भारत में इस वैरिएंट के 50 से ज्यादा केस मिल चुके हैं, जबकि दो जनों की जान भी जा चुकी है।
पुणे भेजा था सैंपल, 25 दिन बाद आई रिपोर्ट
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने बताया कि महिला का सैंपल 31 मई को जांच के लिए NIV (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी) को भेजा गया था। करीब 25 दिन बाद जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को मिली है। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सैंपल की रिपोर्ट बीकानेर कलेक्टर को भेजी और आगे की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए।
https://www.youtube.com/watch?v=Dfs9vMpumSU


