आग ऐसी लगी की गरीब का सब कुछ जल गया

आग ऐसी लगी की गरीब का सब कुछ जल गया

बीकानेर। गर्मी का दौर जारी है और क्षेत्र में आग की घटनाएं आए दिन हो रही है। गुरुवार को कस्बे से करीब पांच किमी दूर माणकासर पटवार हल्के के चक 3 बीएसएम में आग से एक परिवार का सब कुछ जल गया। इससे परिवार खुल में रहने को मजबूर हो गया है।दोपहर करीब एक बजे हजारीराम पुत्र मंगलाराम बिश्नोई की ढाणी में आग से आशियना जलक गया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग की लपेटों ने हजारीराम के ढाणी के तीनों कच्चे मकान, सोना, नगदी, अनाज सहित घरेलू सामान को चपेट में ले लिया और परिवार बेघर हो गया। हालांकि पशुधन तो बच गया लेकिन पशुओं को खिलाने के चारा व छांव के लिय छप्पर जल गया।
दमकल ने रुलाया
अचानक आग लगने पर हजारीराम का पूरा परिवार व आसपास के लोग हक्के-बक्के हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग इतनी तेज थी कि पानी व रेत से कुछ नही हो रहा था और पानी का टैंकर भी आसपास नही था। ढाणी से 10 किलोमीटर दूर से भरकर लाने पर एक से डेढ़ घण्टे का समय लग जाता है। ऐसे में लोगों को फिर से दमकल की याद आई लेकिन जिम्मेदारों व प्रशासन को कोसते नजर आए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |