
बाड़े में रखे चारे में लगी आग, खूंटे से बंधे थे तीनों पशुओं की दर्दनाक मौत हुई





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के जामसर के पास एक ढाणी में आग लगने से तीन पशुओं की मंगलवार दोपहर मौत हो गई। पशु खूंटे से बंधे हुए थे, ऐसे में आग लगने के बाद भाग भी न सके। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि इससे पहले ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जामसर थाना क्षेत्र के धोलेरा फांटे के पास डूंगर सिंह की ढाणी में मंगलवार दोपहर को पशुओं के बाड़े में अचानक आग लग गई। इस बाड़े में तीन पशु बंद थे, आग लगने पर इन पशुओं ने भागने की कोशिश भी की होगी तो सफल नहीं हुए। दरअसल, तीनों पशु खूंटे से बंधे हुए थे। एक गाय बुरी तरह झुलस गई। झोपड़ी के पास चारा होने के कारण आग ज्यादा तेज रही। आग की सूचना मिलने पर जामसर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि ग्रामीण पहले ही आग बुझा चुके थे।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |