आज खत्म हो रहा है वित्त वर्ष, रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि के अवसर

आज खत्म हो रहा है वित्त वर्ष, रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि के अवसर

31 मार्च राजस्व के लिहाज से बेहद अहम तारीख है। अधिकतर टैक्स जिम्मेदारियों और बकाया भुगतान के लिए यह अहम दिन है। राजस्थान सरकार के सरकारी विभागों की बात करें या केंद्रीय राजस्व विभागों की मार्च महिने के अंतिम दिनों में कार्यभार बढ़ा हुआ है।

चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 31 मार्च, 2022 को समाप्त हो रहा है। सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए किसी भी वित्तीय वर्ष का अंत महत्वपूर्ण है। 31 मार्च से पहले किसी भी टैक्यपेयर्स को कई चीजें पूरी करनी होती हैण् अगर इस साल की बात करें टैक्सपेयर्स को 31 मार्च से पहले आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करना होगा। वहीं इस तारीख से पहले वित्त वर्ष 2020.21 के लिए विलंबित रिटर्न दाखिल करना होगाण् वहीं आईटीआर का ई-वेरिफि केशन भी 31 मार्च से पहले ही करना होगा।

पैन और आधार को लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है और यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो पैन निष्क्रिय कर दिया जाएगाण् निर्धारिती पर 10ए000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता हैण् इस वित्तीय रिटर्न के लिए विलंबित रिटर्न 31 मार्च 2022 को या उससे पहले 1000/5000 रुपये के दंड के साथ दायर किया जा सकता है। संबंधित वित्तीय वर्ष के लिए कोई भी आईटीआर भौतिक या इलेक्ट्रॉनिक रूप से 31 मार्च 2022 के बाद दाखिल नहीं किया जा सकता है।

वित्त वर्ष 19-20 के लिए दायर आईटीआर का ई.सत्यापन 31 मार्च 2021 तक किया जा सकता है। यह सीबीडीटी द्वारा उन करदाताओं को दी गई एकमुश्त छूट है, जिन्होंने वित्त वर्ष 19 के लिए अपने आईटीआर को ई.सत्यापित नहीं किया है। इसे निर्दिष्ट तिथि को या उससे पहले किसी भी समय प्राप्त कर सकते हैं। एडवांस टैक्स के भुगतान की अंतिम किस्त की देय तिथि 15 मार्च 2022 है। हालांकि, निर्धारिती 31 मार्च 2022 को या उससे पहले कभी भी वित्त वर्ष 21-22 के लिए एडवांस टैक्स जमा कर सकता है।

वित्त वर्ष 21-22 के लिए टैक्स सेविंग स्कीमों में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। इन टैक्स सेविंग सकीमों में पीपीएफ , सुकन्या समृद्घि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफि केट, एमआईएस जैसी कई योजनाएं हैं, जहां पर निवेश करने पर टैक्स में बेनिफि ट मिलता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |