लॉकडाउन को लेकर रविवार शाम को आएगा अंतिम निर्णय,सीएम की बैठक में यह हुआ मंथन

लॉकडाउन को लेकर रविवार शाम को आएगा अंतिम निर्णय,सीएम की बैठक में यह हुआ मंथन

जयपुर। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। आज प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा नौ हजार को पार कर गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना कोर ग्रुप और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ मैराथन बैठक की। करीब साढ़े तीन घंटे चली इस बैठक में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ नई पाबंदियां पर मंथन किया गया। साथ ही जिले वार कोविड की समीक्षा की गई।विशेषज्ञों ने सरकार को वीकेंड लॉकडाउन कम कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का सुझाव दिया है। जिसको देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन 30 अप्रेल तक बढ़ाने  कफ्र्यू पर फैसला हो सकता है। हालांकि इसको लेकर रविवार दोपहर 12 केबिनेट की मीटिंग और शाम 5 में ओपन मीटिंग के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा। बैठक में विशेषज्ञों का मानना था कि इस बार वीकेंड कर्फ्यू में पाबंदियां कम हैं,अबकी बार आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सबकुछ बंद रखने का विकल्प अपनाया जा सकता है।कोरोना के ज्यादा प्रकोप वाले जिलों में ज्यादा सख्ती करने का सुझाव दिया है। कोरोना की नई गाइडलाइन के मुताबिक 5 बजे से बाजार बंद करने और शाम 6 से सुबह 5 बजे तक के कर्फ्यू में सख्ती होगी। अब तक पुलिस बाहर घूमने वालों के प्रति नरम थी, अब सख्ती के आदेश दिए जाएंगे।
अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्लांट्स को किया पाबंद
सीएम की बैठक में प्रदेश भर में ऑक्सीजन की उपलब्धता का भी रिव्यू हुआ है। सीएम ने ऑक्सीजन के सप्लाई चेन सिस्टम की लगातार मॉनिटरिंग कर अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई में रुकावट नहीं आने देने के निर्देश दिए हैंं। चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव ने सीएम को बताया कि सभी ऑक्सीजन प्लांट्स की लगातार निगरानी की जा रही है। ड्रग कंट्रोलर ने हर प्लांट की निगरानी शुरू कर दी है और सबसे पहले मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई जरूरी कर दी है। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की बात सामने आ रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |