
लगातार बढ़ रहा प्रवासी कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, देखें सभी जिलों की रिपोर्ट





जयपुर। राजस्थान में कोविड-19 के प्रकोप के बीच प्रवासी पॉजिटिव का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में गुरुवार सुबह तीन और प्रवासी संक्रमित मिले। प्रदेश में अब-तक 3281 प्रवासी संक्रमित मिल चुके हैं। सुबह तक 3281 प्रवासी पॉजिटिव थे। संख्या के लिहाज से प्रदेश में अब तक सर्वाधिक प्रवासी पॉजिटिव वाले जिलों में पाली पहले, नागौर दूसरे और डूंगरपुर तीसरे नंबर पर हैं। वहीं टोंक, बाड़मेर और बूंदी सबसे कम प्रवासी संक्रमित मिलने वाले तीन जिले है। अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर और सिरोही ऐसे जिले हैं, जहां कुल पॉजिटिव में से प्रवासी पॉजिटिव 50 प्रतिशत से अधिक हैं। वहीं जयपुर, जोधपुर और कोटा में 10 प्रतिशत से कम प्रवासी पॉजिटिव हैं। प्रदेश भर में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2791 एक्टिव केस बचे है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डालें तो 8596 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए जिनमें से 8221 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
जिला———-प्रवासी पॉजिटिव
अजमेर———-82
अलवर———-106
बांसवाड़ा———9
बारां———–5
बाड़मेर———-105
भरतपुर———-125
भीलवाड़ा———119
बीकानेर———-18
बूंदी————5
चित्तोडगढ़़——–24
चूरू————142
दौसा———–36
धौलपुर———-38
डूंगरपुर———-332
गंगानगर———-11
हनुमानगढ़———16
जयपुर———–97
जैसलमेर———41
जालौर———-171
झालावाड़——–7
झुंझुनूं———-120
जोधपुर———146
करौली———18
कोटा———-6
नागौर———-348
पाली———-425
प्रतापगढ़——–10
राजसमंद——–145
सवाईमाधोपुर——7
सीकर———-255
सिरोही———-172
टोंक———–5
उदयपुर———135

