
बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा हुआ कम, लेकिन हकीकत इससे परे, जांच नहीं करने पर उठने लगे सवाल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कानेर में महज 270 पॉजिटिव केस आने के बाद शाम तक यह आंकड़ा 395 तक ही पहुंचा। वैसे तो यह अच्छी खबर है, लेकिन इसके पीछे हकीकत यह है हर बार की तरह इस बार भी रविवार को सैंपल कम लिए गए। आमतौर पर जहां तीन हजार सैंपल लिए जाते हैं, लेकिन रविवार को महज 1155 टेस्ट ही लिए गए।
एक तरफ जहां चिकित्सा विभाग चौबीस घंटे कोरोना रोगियों को ठीक करने में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ रविवार के दिन जांच कम करने पर सवाल उठाया जा रहा है। जिस व्यक्ति में शनिवार को लक्षण देखते हैं, वो रविवार को जांच कराने के लिए जाता है। ऐसे व्यक्ति की जांच सोमवार को होती है। मंगलवार को रिपोर्ट आती है। ऐसे में तीन दिन तो वो इलाज शुरू ही नहीं करवा पाता है। शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने रविवार सहित हर अवकाश के दिन भी जांच करने की मांग की है।


