
खेजड़ी बचाने की लड़ाई अब खून खराबे तक पहुंची, खेजड़ी काटने वाले व पर्यावरण प्रेमियों के बीच विवाद, देखे वीडियों





खेजड़ी बचाने की लड़ाई अब खून खराबे तक पहुंची, खेजड़ी काटने वाले व पर्यावरण प्रेमियों के बीच विवाद, देखे वीडियों
बीकानेर। जिले में सोलर कंपनियों द्वारा लगातार खेजड़ी काटई की जा रही है जिसको लेकर पर्यावरण प्रेमियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के खाजूवाला थाना इलाके के बरजू में खेजड़ी कटाई करने पहुंचे लोग व स्थानीय पर्यावरण प्रेमी आमने सामने हो गये और गाडिय़ों के फिल्मी स्टाईल में टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहनों में जमकर तोडफ़ोड की घटना रात 2 बजे के आस पास हुई। मौके पर दोनों तरफ से तांडव मचाया गया। पर्यावरण प्रेमियों का रोष है खेजड़ी कटाई को लेकर जिला प्रशासन को लगातार कार्यवाही के लिए कहा जा रहा है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण नौबत खून खराबे तक जा पहुंची है।


