महिला कंडक्टर ने दिया ईमानदारी का परिचय, रुपयों से भरा बैग लेकर पहुंची चौकी

महिला कंडक्टर ने दिया ईमानदारी का परिचय, रुपयों से भरा बैग लेकर पहुंची चौकी

अनूपगढ। अनूपगढ़ रोडवेज आगार की महिला कंडक्टर विमला कुमारी ने नगदी से भरा बैग मालिक को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। महिला कंडक्टर विमला कुमारी पुत्री रामनिवास आज सुबह अनूपगढ़ से श्रीगंगानगर अपनी ड्यूटी के दौरान गई थीं। जब बस श्रीगंगानगर पहुंची, तो बस में एक लावारिस बैग मिला।महिला कंडक्टर ने इसकी सूचना तत्काल बस ड्राइवर कुलदीप, अनुपगढ आगार प्रबंधक किरण और गंगानगर के मुख्य समय पालक जगदेव सिंह व कश्मीर सिह को दी। जब खोलकर देखा तो उस बैग मेंडेढ़ लाख रुपए थे।
बस कंडक्टर विमला कुमारी कुछ स्टाफ को साथ लेकर नगदी से भरे बैग को लेकर बस स्टैंड पुलिस चौकी पर ले आई। जहां पर चन्द्रशेखर कॉन्स्टेबल ने बैग के मालिक का पता लगाकर उसकी पुष्टि करबैग उसके सुपुर्द करवाया।
रुपयों से भरा बैग गुरपाल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी नई मंडी घड़साना का था। गुरपाल सिंह ने बताया कि वह यह रुपए लेकर श्रीगंगानगर जा रहा था और भूल से रुपयों से भरा बैग बस में भूल गया। इनरुपयों से वह कृषि यंत्र खरीदने के लिए श्रीगंगानगर आया था। रुपयों से भरा बैग सुरक्षित मिलने पर गुरपाल सिंह ने रोडवेज कंडक्टर विमला कुमारी और स्टाफ का आभार जताया।कश्मीर सिंह ने बताया कि गुरपाल सिंह बैग को ढूंढते हुए रोडवेज बस स्टैंड के कार्यालय आया था और उसने सारी बात बताई। कश्मीर सिंह ने बताया कि गुरपाल सिंह के बताए अनुसार बस कंडक्टर विमलाकुमारी से संपर्क किया गया। कंडक्टर विमला कुमारी ने बताया कि वह बैग उसके पास सुरक्षित है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |