
महिला व युवक के नहर में कूदने की आशंका पुल पर खुली मिली चप्पलें, तलाश में जुटी पुलिस टीमें






हनुमानगढ़। टिब्बी क्षेत्र के गांव डबलीकलां के पास से निकल रही आईजीएनपी नहर के पुल पर बुधवार सुबह एक महिला व युवक की चप्पलें खुली मिली है। नहर के पास ही एक बाइक भी खड़ी मिली है, जिसके बैग में दो मोबाइल रखे मिले है। बताया जा रहा है कि मोबाइल एक शादीशुदा महिला व एक युवक का है। स्थिति को देखकर दोनों के नहर में कूदकर सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है।
मासीतांवाली चौकी प्रभारी छोटूराम ने बताया कि बुधवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि डबलीकलां गांव के पास आईजीएनपी नहर के पास एक बाइक खड़ी हुई है। नहर के पुल पर महिला व युवक की चप्पलें भी खुली हुई है। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौका-मुआवना करने पर नहर के पुल पर चप्पलें, लॉकेट व कुछ अन्य सामान पड़ा मिला है। वहां खड़ी बाइक के बैग की तलाशी लेने पर उसमें दो मोबाइल भी रखे हुए मिले है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में मोबाइल टोपिरयां गांव के रहने वाले युवक व शादीशुदा महिला के होना सामने आया है। माना जा रहा है कि देर रात बाइक पर सवार होकर आए युवक व महिला ने पुल पर खड़े होकर नहर में छलांग लगाई है। हालांकि, पुलिस ने उनकी जानकारी के लिए गांव में पूछताछ के लिए भेजा है। पुलिस टीमें नहर में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है।


